¡Sorpréndeme!

Teacher के Transfer पर जब फूट-फूट कर रोए बच्चे | वनइंडिया हिंदी

2019-08-19 94 Dailymotion

Emotional on the news of their teacher getting transferred, students of a school in Katni district of Madhya Pradesh cried last Saturday as they held the teacher's hands and refused to bid goodbye. The video of the incident has been doing the rounds on social media.

शिक्षक सिर्फ बच्चों के भविष्य निर्माता ही नहीं होते बल्कि वे उनके लिए माता-पिता और दोस्त से भी कम नहीं होते। कुछ ऐसा ही रिश्ता शिक्षक मंगलदीन पटेल का छात्रों के साथ है। शायद यही वजह है कि स्कूल में ऐसा भावुक पल आया, जिसमें खुद शिक्षक भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। बच्चे उनसे लिपट गए और फूट-फूटकर रोने लगे। मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के झिन्नापिपरिया संकुल में तिलमन माध्यमिक शाला का है।

#Teacher #Students #Crying #Transfer